Loading...
अभी-अभी:

स्वतंत्रता दिवस पर कुछ कैदियों को जेल में मिला परिवार के साथ रहने का मौका

image

Aug 9, 2018

संदीप मिश्रा - सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी राज्य सरकारों को  खुली जेल खोलने के  दिए गए निर्देश के चलते किया जा रहा है इनमे उन्ही कैदियों का चयन होगा जिनके सजा समाप्त होने में मात्र २ साल बाकी  होगा कैदी अपने परिवार के साथ रहेंगे इसका आशय उनके अपने व्यवहार और आचरण में बदलाव करने के साथ परिवार की जिम्मेदारियों का अहसास कराना है साथ ही  लम्बे समय से जेल में सजा भुगतने के कारण ये कैदी जो समाज से कट गये ही वे पुन: समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके।

जेल अधिकारियों ने इस बात की पुष्ठी करते हुए बताया कि इसे खुली जेल का नाम दिया गया जेल प्रशासन इसके लिए कैदियों को जेल परिसर में ही आवास भी  मुहैया कराएगा  साथ ही एक माह का राशन और  बिजली के बिलज का भुगतान भी करेगा।

उसके बाद ये जवाबदारी कैदी को ही उठाना होगी अधिकारीयों के अनुसार जीविका उपार्जन के लिए कैदी सुबह जेल से निकलेगे और शाम को वापस जेल लौट कर जेल में ही आयेंगे कैदियों का चयन  जेल की सजा के दौरान उनके आचरण और और सजा के अदार पर किया जाएगा।