Loading...
अभी-अभी:

विश्व आदिवासी दिवस की शासकीय छुट्टी को लेकर जयस के दोनो संघटनो ने निकाले दो अलग-अलग जुलूस

image

Aug 9, 2018

अशोक पाटीदार - मनावर आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी संगठन जयस ने बड़े धूमधाम से आदिवासी दिवस मनाया और शहर में डीजे के साथ आदिवासी गीतों पर समाज के युवक और युवतियां नृत्य करते हुये निकले और अपनी परम्परागत आदिवासी वेशभूषा पहनकर जय आदिवासी के नारे लगाते और हाथो में आदिवासी हथियार जैसे तीर कमान, फ़ालिया आदि लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकला यहाँ पर एक बात और देखने मे आई कि यहां जयस संगठन ने दो अलग अलग जुलूस निकाले गए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जयस डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में और दूसरा जुलूस जयस ब्लाक अध्यक्ष राजू सोलंकी के नेतृत्व में निकाला गया जब दोनो संगठनों के प्रमुखों से पूछा गया तो दोनों संगठनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया की हमारा संगठन सामाजिक है हमे राजनीति से कुछ लेना देना नही हम तो सिर्फ हमारे समाज को जागरुक करके आगे बढ़ाना चाहते है परन्तु हमारे कुछ भाई भटक गए है जो नेताओ के दबाव में समाज के लोगो को गुमराह कर रहे है और अपनी राजनीति चमका रहे है।

वही जयस संघटन के दोनों पदाधिकारियो से पूछा गया कि एक तरफ शासकीय छूट्टी घोषित की गई फिर आज ही के दिन धार में प्रदेश के मुखिया आये तो सभी कर्मचारियों को डिवटी पर लगाया गया वही प्रभारी ने कहा कि इसकी भी हम आवाज उठाएंगे, कर्मचारीओ को काम पर लगाया गया जब कि उनको आज छुट्टी इस लिए मिली थी कि वह अपने परिवार  के साथ रहकर त्योहार मनाये।