Loading...
अभी-अभी:

तेंदूपत्ता श्रमिकों की बोनस राशि में नहीं करेंगें कोई कमी : डॉ. गौरीशंकर शेजवार

image

Apr 20, 2018

वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा है कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण-पादुका योजना में जूते-चप्पल, पानी की बॉटल और महिला श्रमिकों को इनके साथ साड़ी देने की अनूठी पहल को राजनैतिक चश्मे से देखा जाना गलत है। यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशीलता का परिणाम है कि उन्होंने न केवल तेंदूपत्ता संग्राहकों की प्रति मानक बोरा संग्रहण राशि इसी साल 1200 से बढ़ाकर 2000 रुपये की, बल्कि अधोसंरचना विकास के साथ मानव विकास की भी पहल की। 

उन्होंने संग्राहकों को तपती धूप, काँटों, कीड़े-मकोड़ों से सुरक्षा के लिये जूते-चप्पल और गर्मी से व्याकुल कंठ के लिये पानी की बॉटल देने के निर्देश दिये। शासन ने चरण-पादुका योजना के अमल में तेंदूपत्ता श्रमिकों की बोनस राशि में से कोई कमी नहीं की है।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस लाभांश राशि से बँटता है

वन मंत्री ने कहा कि यह दुष्प्रचार कि चरण-पादुका योजना में दी जा रही सामग्री का पैसा तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस से काटा जायेगा, बिल्कुल असत्य और भ्रामक है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि तेंदूपत्ता व्यवसाय के लाभांश में से बाँटी जाती है। कुल लाभांश की 70 प्रतिशत राशि बोनस के रूप में बँटती है। शेष 30 प्रतिशत राशि शासन द्वारा वन क्षेत्रों और तेंदूपत्ता क्षेत्रों के अधोसंरचना विकास और तेंदूपत्ता संग्राहकों के विकास की कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च की जाती है। डॉ. शेजवार ने कहा कि इस वर्ष भी संग्राहकों को बोनस राशि पूरी मिलेगी और उसमें कोई कमी नहीं होगी।