Loading...
अभी-अभी:

इंडियन ओवरसीज बैंक लूटने की घटना के बाद बैंक अधिकारियों ने लिए महत्वपूर्ण फैसले

image

Apr 20, 2018

ग्वालियर के पुरानी छावनी में इंडियन ओवरसीज बैंक को लूटने के प्रयास की घटना के बाद पुलिस अधिकारियो ने बैंक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान एएसपी दिनेश कौशल ने बैंक अधिकारियों को समझाइश दी कि बैंक में आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार सुरक्षा इंतजाम किए जाएं।

उन्होंने कहा है कि गेट पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर फुटेज में केवल आकृति नजर नहीं आए, बदमाशों के चेहरे व गतिविधि भी साफ नजर आए। इसके अलावा बैंक व एटीएम पर गार्ड की ड्यूटी लगाएं। बैंक अधिकारियों ने भी पुलिस से अनुरोध किया कि बैंकों की सुरक्षा के लिए बैंकों के आसपास पेट्रोलिंग होनी चाहिए। साथ ही कैश लाते व ले जाते समय सुरक्षा मिलनी चाहिए।

एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि बैंक परिसर में जो व्यक्ति फिजूल में घूमता नजर आए उसे बैंक से बाहर करें। संदिग्ध व्यक्ति बैंक में नजर आने पर इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने के टीआई व बीट प्रभारी को दें। इनके नंबर मोबाइल नंबर, कंट्रोल रूम का नंबर लिखकर रखें। बैंक में मुंह पर कपड़ा बांधकर आने वालों को बैंक में प्रवेश नहीं करने दें। तत्काल उसका मुंह खुलवाएं। साथ ही कोई व्यक्ति बैग व अन्य सामान लेकर आए तो उसका सामान भी बाहर रखवा लें।