Loading...
अभी-अभी:

सौनिकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सघन इलाको में शस्त्रों को हाथो में लेकर निकाला फ्लेग मार्च

image

Oct 23, 2018

अज़हर शेख - आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विरोध सम्पन्न कराने के मद्देनजर इंदौर जिला प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है इसी सिलसिले में इंदौर पुलिस अधिकारियो समेत अर्द सैनिक बलों के दलों और उनके सौनिको ने बड़ी संख्या एकत्रित होकर शहर के कई समवेदन शील और सघन इलाको में पैदल शस्त्रों को हाथो में लेकर फ्लेग मार्च निकला, इस दरमियान पुलिस ने इलाके के रहवासियों को समझाइश भी दी।

चुनाव से पूर्व राजनैतिक दलों को जहां प्रत्याशियों को टिकिट देना और चुनाव जीतना जितना चुनौती पूर्ण होता है उतना ही स्थानीय पुलिस को निर्विरोध मतदान सम्पन्न करना, यहीं कारण है की  पुलिस हर सम्भव प्रयास करती है की निर्बधा चुनाव सम्पन्न हो सके इसी फेहरिस्त में इंदौर पुलिस भी लगातार प्रयास करती नजर आ रही है।

इंदौर पुलिस के अधिकारियो की मौजूदगी में अर्द सैनिक बलों के साथ शहर के कई संवेदनशील और सघन इलाको में पैदल फ्लेग मार्च निकाला गया पुलिस के फ्लेग मार्च का उद्देश्य था की शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो इस दौरान इलाके के लोग इस तरह के दृश्यों को देख कुछ समय के लिए हैरत में पड़ गये।