Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः तीन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बनी टीम, खेतों में फसलों के नुकसान का करेंगे आंकलन 

image

Sep 18, 2019

वीरेन्द्र तिवारी - सिवनी मालवा में सामान्य औसत बारिश से कहीं अधिक बारिश हो चुकी है। इतनी ज्यादा बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है, जिससे सोयाबीन, उड़द, मक्का की फसल खराब हो रही है। सिवनी मालवा में सामान्य से अधिक बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे शुरू हो गया है। इसके लिए तीन विभागों के अधिकारीयों-कर्मचारियों की कई टीम बनाई है जिन्हें तत्काल प्रभाव से खेतों में उतरकर फसलों के नुकसान का आंकलन करेंगे। एसडीएम रविशंकर राय के नेतृत्व में 4 टीम बनाई गई है एक टीम में एसडीएम रविशंकर राय स्वयं फसलों का निरिक्षण कर रहे हैं। वहीं दूसरी टीम में तहसीलदार दिनेश सावले हैं, तीसरी टीम नायब तहसीलदार नीलेश पटेल है एवं चौथी टीम में नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा के द्वारा निरिक्षण किया जा रहा है। सभी टीम में राजस्व, कृषि विभाग और इंश्योरेंस कंपनी के एक-एक अफसर को लेकर तीन-तीन सदस्यीय टीम बनाई है, जो सर्वे कर फसल नुकसान का आंकलन करेंगे।

सोयाबीन की फसल को 80 फीसदी नुकसान 

किसानों का मानना है कि सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन की फसल को हो रहा है इसमें नुकसान का आंकड़ा 80 फीसदी है। इसके अलावा उड़द एवं मक्का की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है। कृषि विभाग के अफसर फसलों के खराब होने की बात स्वीकार रहे हैं। वहीं अभी अधिकारी फसल का शुद्ध नुकसान कितना हुआ है, इसका आंकलन नहीं लगा पा रहे है। क्योंकि अभी खेत में पानी अधिक होने के कारण खेत के भीतर जाकर फसलों का निरीक्षण नहीं कर पा रहे हैं।