Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में 23 अगस्त को ही मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

image

Aug 22, 2019

दीपिका अग्रवाल : हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जाए, व्रत कब किया जाए, इसे लेकर पंचांग भेद हैं। कुछ पंचांग में 23 अगस्त को और कुछ में 24 अगस्त को जन्माष्टमी की तिथि बताई गई है। इंदौर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में 23 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। 

बता दें कि शुक्रवार को होने वाले इस आयोजन के लिए मंदिर में विशेष तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के पुजारी का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर पंचांग भेद है, क्योंकि 23 अगस्त को उदया तिथि में रोहिणी नक्षत्र नहीं रहेगा, जबकि 24 अगस्त को अष्टमी तिथि नहीं है। श्रीकृष्ण का जन्म इन्हीं दोनों योग में हुआ था। होलकरकालीन इस मंदिर के उपासक शैव संप्रदाय वाले होकर शिवजी को प्रमुख मानते थे। 23 अगस्त को अष्टमी तिथि रहेगी और इसी तारीख की रात में 11.56 बजे से रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा, इस वजह से 23 अगस्त की रात जन्माष्टमी मनाई जाएगी। दिनभर पूजन का दौर चलेगा और रात 12 बजे भगवान के जन्म उत्सव को मनाया जायेगा।