Loading...
अभी-अभी:

पेयजल सप्लाई के मामले ने पकड़ा तूल, पीएचई के अफसरों ने पानी की सप्लाई करने से किया इंकार

image

Aug 22, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर शहर के लोगों को नियिमत रूप से पेयजल सप्लाई देने का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस के स्थानीय विधायक प्रवीण पाठक की मांग पर जिले के कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एक सितंबर से रोजाना पानी सप्लाई करने के आदेश भी दे दिया है। इस बीच पीएचई ने पानी की सप्लाई करने से हाथ भी खड़े करने की कोशिश की। लेकिन बावजूद इसके कलेक्टर ने सख्त लहजे में पानी की सप्लाई करने के आदेश दे दिए है। 

बीते दो साल से एक दिन छोड़कर पानी की हो रही सप्लाई 
दरअसल ग्वालियर शहर में पानी के संकट को देखते हुए बीते दो साल से एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही थी। जिसको लेकर लगातार आंदोलन हो रहे थे। इस बीच तिघरा डेम फुल भी हो गया है, लेकिन नगर निगम और पीएचई के अफसरों ने रोज पानी की सप्लाई करने से इंकार कर दिया था। ऐसे में मामला कलेक्टर के पास पहुंचा, तो उन्होनें पीएचई के अफसरों को आदेश दिया है, कि शहर के लोगों को हर रोज पानी दिया जाएं।

तिघरा बांध को भरने के लिए 275 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
बता दें कि तिघरा बांध को भरने के लिए पेहसारी बांध के गेट खोलकर 275 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह पानी 24 अगस्त तक तिघरा में पहुंचने की संभावना है। तिघरा बांध से शहर में सप्लाई के लिए अभी की मांग के अनुसार 266 दिन (लगभग नौ माह) का पानी है और तीन से चार माह की सप्लाई के लिए तिघरा में पानी शिफ्ट किया जा रहा है। तिघरा बांध में बुधवार तक का जलस्तर 732.20 फीट पर पहुंच गया। बांध में पानी की मात्रा 2900 एमसीएफटी है। यदि शहर में नियमित सप्लाई की जाती है तब 2 से 3 एमसीएफटी पानी की मांग बढ़ेगी।