Loading...
अभी-अभी:

29 जनवरी से शुरू जी.ई.एम. संवाद कार्यक्रम, मंत्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

image

Jan 28, 2020

भोपाल : गवर्मेंट-ई-मार्केटप्लेस एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग द्वारा प्रदेश के बायर्स एवं सेलर्स के लिये 'जीईएम-संवाद'' कार्यक्रम 29 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि होंगे। प्रमुख सचिव  मनु श्रीवास्तव और जीईएम, नई दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश मिरानी और उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाय.के. पाठक उपस्थित रहेंगे।

जीईएम पोर्टल संबंधित सुझावों की जानकारी
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रदेश स्थित शासकीय एवं केन्द्र शासन के आमंत्रित वरिष्ठ क्रेता अधिकारियों से जीईएम पोर्टल संबंधित सुझावों की जानकारी ली जायेगी और समस्याओं के निराकरण के लिये मार्गदर्शन दिया जायेगा। द्वितीय सत्र में प्रदेश के प्रमुख आमंत्रित विक्रेता/निर्माता/सेवा-प्रदाताओं से जीईएम पोर्टल संबंधित सुझावों की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये मार्गदर्शन दिया जायेगा।

गवर्मेंट-ई-माकेटप्लेस पोर्टल प्रारम्भ
केन्द्र शासन द्वारा शासकीय खरीदी के लिये डी.जी.एस. एण्ड डी. को समाप्त कर गवर्मेंट-ई-माकेटप्लेस पोर्टल प्रारम्भ किया गया है। गवर्मेंट-ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के माध्यम से क्रय-विक्रय करने वाले शासकीय विभागों/विक्रेताओं की समस्याओं एवं सुझाव के लिये 'जीईएम-संवाद'' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।