Jan 28, 2020
सेलर (नाविक) नेथरा कुमानन सेलिंग विश्व कप में मेडल जीतने वाली पहलीं भारतीय महिला बन चुकी है। वहीं मियामी में आयोजित हुए सेलिंग वर्ल्ड कप में नेथरा ने कांस्य पदक जीता है। 25 जनवरी में हमपेल वर्ल्ड सीरीज के दूसरे दौर में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया। गोल्ड मेडल यूएस की एरिका रेनेका के नाम रहा। जबकि रजत ग्रीस की वासिलिया कराचलियौ ने जीत प्राप्त की है।
नेथरा ने 2014 एशियन गेम्स में भी किया था भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व
रिपोर्ट्स के अनुसार 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहने वालीं नेथरा ने 2014 एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। केरल की रहने वालीं नेथरा अपना ज्यादातर समय स्पेन की कैनेरी आइलैंड में अभ्यास में बिताती हैं। वहीं रेस के फाइनल दिन पदक जीतने के बाद भी नेथरा को यह अहसास नहीं था कि उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के बूते विश्व कप में मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय महिला बन गईं। दिलचस्प बात यह है कि पदक जीतने के बावजूद भी कुमानन खुश नहीं हैं क्योंकि इस रेस में उन्होंने अपनी रूममेट और सहेली मतिल्डा ताल्लुरी को हराया।