Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश स्तरीय किसान विजय रथ यात्रा, सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज किये माफ

image

Feb 18, 2019

नवीन मिश्रा- मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर का प्रदेश स्तरीय किसान विजय रथ यात्रा 41वें दिन सिंगरौली पहुँचे हैं। श्री गुर्जर ने कहा कि पूर्व सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाई थी। 15 साल तक पीड़ित रहे किसानों का अब उत्थान होगा। शिवराज सरकार द्वारा खजाना खाली करने के बाद भी मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ किया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वचन पत्र में सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों के कर्ज माफ करने का अपना वादा पूरा किया है। अब 50 लाख किसानों को लाभ होगा। 

पुलवामा हमला के संदर्भ में सीधे तौर पर चेतावनी देनी की आवश्यकता

तीन दिन पूर्व पुलवामा मे सैनिकों के साथ हुई घटना के बारे में दिनेश गुर्जर ने देश के प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि जब हमारी सरकार थी, और एक भी सैनिक शहीद हुआ तो भाजपा कहती थी कि पाकिस्तान पर हमला कर दो। अब आए दिन मां की कोख उजड़ रही है, बहनें विधवा हो रही है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं, कब तक हम सहेंगे, प्रधानमंत्री को गंभीर होकर इस पर जवाब देना चाहिए। दोनों देशों को आपस में बातचीत करना चाहिए सिद्धू के बयान पर श्री गुर्जर ने कहा कि आजादी के बाद से बहुत बातचीत हो गई। मेरा मानना है कि इस दर्दनाक घटना मैं जो भाई शहीद हो गए हैं और जिस तरीके से काम हो रहा है, दुख की बात है। इसमें तो सीधा या तो आखिरी चेतावनी दी जाए। मानते हैं तो ठीक है, नहीं तो आमने सामने जो भी होगा देखा जाएगा। इस तरह से आए दिन हमारी जो बहनें विधवा हो रही हैं यह ना हो, प्रधानमंत्री को कोई साहसिक कदम उठाना चाहिए।