Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई संपन्न

image

Feb 18, 2019

संतोष गुप्ता - प्रदेश के साथ जशपुर जिले मे भी छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहोल मे संपन्न हुई परीक्षा मे शामिल होने के लिये कुल 1090 परीक्षार्थियो ने पंजीयन कराया था जिला प्रशासन ने शासकीय शासकीय रामभजन राय एन.ई.एस महाविद्यालय जशपुर एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को परीक्षा केंद्र बनाया था।

दो पाली में किया गया परीक्षा का आयोजन

पहले पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक संपंन्न हुई शासकीय रामभजन राय एन.ई.एस.महाविद्यालय जशपुर नगर मे 500 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी जिसमे प्रथम पाली मे 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे दूसरी पाली मे 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे वहीं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे 590 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी जिसमे प्रथम पाली मे 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली मे 128 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस तरह कुल 868 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए 222 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।