Loading...
अभी-अभी:

आलोटः स्वास्थ्य विभाग रतलाम से की टीम ने आलोट नगर स्थित चतुर्वेदी क्लीनिक पर दी गई दबिश

image

Sep 26, 2019

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट नगर स्थित जिले से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि हमें एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर हमने चतुर्वेदी क्लिनिक पर दबिश दी है। यहां से दवाइयां और क्लीनिक से संबंधित रजिस्ट्रेशन मांगा है जो कि अभी तक हमारे सामने उपलब्ध नहीं हुआ है। जब्त की गई दवाइयों को थाना परिसर में सील बंद की गई। पूछे जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी गौड़ ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर उपस्थित हैं। जिनको चाहिए कि समय-समय पर अपने क्षेत्र में, गली मोहल्लों में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों की जांच करें। उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में हमें जो शिकायत प्राप्त हुई थी उस पर हमने कार्रवाई की है। यदि भविष्य में भी हमें इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो हम निरंतर कार्रवाई करते रहेंगे।

कई क्लीनिक हैं जो बिना किसी डिग्री के और बिना किसी अनुभव के चल रहे

सोचने वाली बात यह है कि आलोट क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों में कोई स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई नहीं हुई थी। ऐसे में अचानक कार्रवाई होना कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि स्वास्थ्य टीम के द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही है। आपको बता दें कि आलोट क्षेत्र में ऐसे कई क्लीनिक हैं जो बिना किसी डिग्री के और बिना किसी अनुभव के आम लोगों की जान से प्रतिदिन खिलवाड़ करते हैं और जब कभी किसी के द्वारा शिकायत की जाती है तो वह शिकायत केवल कागजों में ही लिखी हुई रह जाती है। धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं होती। अब देखना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार किस प्रकार स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार लाती है।