Loading...
अभी-अभी:

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में कर्मचारी संगठन और प्रबंधन में तनातनी, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

image

Jun 8, 2020

अरविंद दुबे : भारतीय सेना के लिए गोला बारूद बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में  कर्मचारी संगठन और प्रबंधन आमने-सामने है। फैक्ट्री प्रबंधन ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए तीन शिफ्ट में फैक्ट्री में कर्मचारियों से काम लेना प्रारंभ किया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कर्मचारी एक दूसरे के संपर्क में ना आ सके।

फैक्ट्री प्रबंधन के निर्णय से कर्मचारी नाखुश
स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है लेकिन इस निर्णय से कर्मचारी संगठन नाखुश है। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि तीन शिफ्ट में काम लेना पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसे में कर्मचारी तनाव में काम कर रहे हैं एक तरफ तो उनके सामने कोरोना संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है और दूसरी तरफ गोला बारूद के बीच में काम करते हुए सतर्कता का दबाव हर समय बना रहता है। इस तरह से कर्मचारी दो तरह के संकट से जूझ रहा है ऐसे में तीन शिफ्ट में काम लेना पूरी तरह से गलत है।

कर्मचारी संगठनों की फैक्ट्री प्रबंधन से मांग
कर्मचारी संगठनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मांग की है कि एक ही शिफ्ट में कर्मचारियों से काम लिया जाए लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन फिलहाल अपना निर्णय बदलने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में कर्मचारी संगठन अब हड़ताल की तैयारी में है। सोमवार को कर्मचारियों ने इस निर्णय के खिलाफ पर्चे बांट कर अपना विरोध दर्ज किया है। कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि यदि फैक्ट्री प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहा तो कर्मचारियों के सामने हड़ताल का विकल्प खुला हुआ है। ऐसे समय में जब भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव बना है, गोला बारूद की सबसे ज्यादा डिमांड है ऐसे में कर्मचारी और प्रबंधन के बीच तनातनी सरकार के लिए एक मुसीबत बन गई है।