Loading...
अभी-अभी:

शिक्षा वयवस्था बदहाल, करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में

image

Jul 18, 2018

राज सिंह यादव : मामला राघौगढ तहसील के माँची  गाँव के प्राथमिक स्कूल का है  इस स्कूल में 2 शिक्षिका और एक शिक्षक पदस्थ हैं स्कूल में 71 छात्र छात्राये दर्ज हैं लेकिन इस स्कूल के कक्षा 5 वी के छात्र छात्राओं को A.B.C.D और किताब तक पढ़ना नहीं आती है  इससे यह साफ हो जाता है कि स्कूल में किस प्रकार की शिक्षा दी जाती है स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा  किस प्रकार की पढाई करवाई जाती है।

कक्षा 5 वी के छात्र छात्राओं को हिन्दी की किताब पढ़ना और A.B.C.D भी  नहीं आती है और स्कूल में  पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को अपने घर से पानी की बॉटल लानी पढ़ती है वही स्कूल के शौचालय खंडर में तब्दील हो गये हैं शौचालयों के गेट टूटे हुए पढे हैं  और शौचालयों में गन्दगी का आभार लगा हुआ है  जिससे छात्र  छात्राओं को परेशानी आती है।

जब बच्चो को  स्कूल में पीने के पानी की तो व्यवस्था है न ही शौच केलिए क्या खाक जायेंगे वही  पंचायत द्वारा अतिरिक्त कक्ष बनवाये गये थे उनका भी यही आलाम है इस ओर ना तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही जिम्मेदार वही इस सबंध में राघौगढ  B.E.O सुरेश चन्द्र आर्य का कहना है कि हम मामलें की जांच करवाते हैं B.E.O साहब ने सिर्फ जांच का हवाला दिया है।