Loading...
अभी-अभी:

छात्रों ने कालेज के प्रोफेसर के स्थानांतरण की मांग को लेकर किया विरोध

image

Sep 5, 2018

इरफान खान - जिले के बुढार नेहरु डिग्री कालेज के प्रोफेरस व HOD अनिल उपाध्याय का स्थानांतरण 23 अगस्त को अन्यत्र कही हो गया था जिसके 3 दिन बाद उनके स्थानांतरण मे तब्दीली होते हुए उनका स्थानांतरण रुक गया तो वहीं उसी कालेज मे पढ़ाने वाले साइन्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर व कालेज के एक्लौते एनसीसी इंचार्ज ड़ा मनोज खजूर का कर दिया गया।

जैसे ही इस बात की जानकारी छात्रो को लगी वे बेकाबू हो गए और प्रशासन को पुर्व मे ही जानकारी देकर आज कालेज मुख्य गेट के सामने आसन जमा अनसन पर बैठ गए कर पुर्वानुसार स्थानांतरण की मांग करने लगे। इतना ही नही आन्दोलित छात्रो ने कालेज के HOD अनिल उपाध्याय पर शिक्षा विभाग के साथ साठ गाठ बना अपना स्थानांतरण रकवा अप्ने स्थान पर उसी कालेज के एक्लौते nccn इंचार्ज व प्रोफेसर मनोज खजूर का स्थानांतरण कारने का आरोप लगते हुए। यथावत करने की बात पर अडिग रहे।

जिसके बाद बुढार तहसीलदार व पुलिस अधिकारियो के समझाईस के बाद मामला शान्त हुआ और आन्दोलित छात्रो ने अनसन समाप्त कर तहसीलदार को ज्ञापन सौप जल्द स्थानांतरण रुकवाने की मांग करते हुए आगामी दिनो मे उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।