Loading...
अभी-अभी:

पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

image

Mar 19, 2018

धार। नालछा के रहने वाले शैलेंद्र ग्वाल ने पुलिस की पिटाई के बाद जहरीला पदार्थ पी लिया, जिसके बाद जिला चिकित्सालय धार में युवक का इलाज जारी है।

क्या है मामला...

जानकारी अनुसार युवक पान की गुमटी चलाता है, और वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। दोपहर में नालछा थाने से 2 जवान पहुंचे और युवक को थाने आने का कहा। युवक ने कारण पूछा लेकिन पुलिसकर्मी कारण नहीं बता पाए। दुकान पर किसी के नहीं होने के कारण युवक ने बाद में आने का कहा पर पुलिस कर्मियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने शैलेंद्र के साथ दुकान पर मारपीट की और फिर उसको घसीटते हुए थाने ले गए और थाने में भी मारपीट की।

जब इस बात की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो वह थाने पहुंचे।युवक को थाने क्यों लेकर गए इसका किसी के पास संतोषप्रद जवाब नहीं था, अब ऐसे में युवक और उसके परिजनों ने नालछा थाने के दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सीएसपी को दिया आवेदन...

वहीं युवक ने इस घटना के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की और जहरीला पदार्थ पी लिया, जिसके बाद उसे नालछा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसको धार रैफर कर दिया। धार जिला चिकित्सालय में युवक का उपचार चल रहा है, वहीं पुलिस ने पहुंचकर युवक के बयान दर्ज किए हैं। बता दें कि युवक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं, जो ये दर्शाता है कि उसके साथ मारपीट की गई है। वहीं परिजनों ने धार सीएसपी ऐश्वर्य शास्त्री को आवेदन दिया है, जिसको उच्च अधिकारियों को देने की बात कही गई है।