Loading...
अभी-अभी:

पिता के चांटा मारने से नाराज़ बेटे ने कर दी अपने ही पिता की हत्या

image

Mar 19, 2018

बैतूल। क्या कोई बेटा पिता के एक चांटा मारने पर उसकी हत्या कर सकता है। आपको यह सुनकर भले ही आश्चर्य होगा पर ये हकीकत है।मामला मध्य प्रदेश के बैतूल ​का है, जहां बेटे ने पिता की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है।

क्या है मामला...

बैतूल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्वाटर में कर्मचारी की पत्थर से कुचली लाश मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे कर्मचारी कमलेश पवार शराब पीकर परिवार को परेशान करता था, और रविवार रात भी पिता ने शराब के नशे में बेटे को चांटा मार दिया, जिसके बाद गुस्से में बेटे हंसराज पवार  ने पत्थर से कुचल कर पिता की हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी बेटे की हिरासत में ले लिया है ।

शराब के नशे में हुआ था विवाद...

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पूछताछ में कुछ ही देर में अंधे क़त्ल का खुलासा हो गया। पुलिस को पता चला कि 56 साल के कमलेश पवार को उसके ही बड़े बेटे 28 साल के हंसराज पवार ने पत्थर से सिर कुचल कर मार दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला पिता और पुत्र ने रात में शराब पी थी और विवाद हो गया जिसके बाद कमलेश ने हंसराज को चांटा मार दिया जिससे नाराज हंसराज ने घर में रखे सिल बट्टा से पिता का सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी।

इनका कहना है...

एसपी डी आर तेनीवार का कहना है कि पिता और पुत्र ने रात में शराब पी थी और विवाद हो गया, जिसके बाद कमलेश ने हंसराज को चांटा मार दिया जिससे नाराज हंसराज ने घर में रखे सिल बट्टा से पिता की कुचल कर हत्या कर दी ​।

वहीं हंसराज का कहना है कि रविवार की रात उसके पिता ने शराब के नशे में उसे चांटा मार दिया था जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। घर में ही मसाला पीसने वाला सिल बट्टा रखा था, जिससे उसने पिता को जोर से मारा और उसकी मौके पर मौत हो गई। हंसराज को अब अपने किए पर पछतावा भी हो रहा है।

गौरतलब है कि अधिकांश अपराध शराब के नशे में होते हैं, इसके बाद भी लोग नहीं संभल रहे हैं।