Loading...
अभी-अभी:

सुरक्षाबलों ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, 700 से ज्यादा सुरक्षाबल के जवान हुए शामिल

image

Nov 1, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च शाम को एसपी ऑफिस से शुरू हुआ जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ महाराज बाड़े पर जाकर खत्म हुआ दरअसल बुधवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है, तो वहीं इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत हुई थी तीनों आयोजनों को पुलिस ने राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस के रूप में मनाया।

इस दौरान फ्लैग मार्च में सीमा सुरक्षा बल, जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र पुलिस बल, एसटीएफ, क्यूआरएफ, आरएएस सहित कई जवान शामिल थे जो अपने हथियारों के साथ फ्लैग मार्च में चल रहे थे यह फ्लैग मार्च इतना लंबा था कि लोग जहा खड़े थे वही खडे होकर मार्च को देखते रहे गये पुलिस अफसरों का मानना है कि लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का निर्भीकता के साथ प्रयोग कर सकें।

इसलिए लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला है और लोगों को सुरक्षित मतदान के प्रति जागरूक किया है यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुआ था इस मार्च में तकरीबन 700 से ज्यादा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।