Jul 23, 2020
विनोद शर्मा : मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी में अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार मिले इस दिशा में मध्य प्रदेश सरकार कई नए प्रोडक्ट निर्माण का काम शुरू करने जा रही है।
उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार ने दिया सहयोग
बता दें कि, आने वाले समय में प्रदेश के अलग-अलग संभागों में जाकर वह युवा उद्यमी एवं लघु एवं मध्यम उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं के बारे में भी जानेंगे। वैसे भी मध्य प्रदेश सरकार 40% सब्सिडी पर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग लगाने के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है। यह अपने आप में उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार का बड़ा सहयोग है।
देश में कोविड-19 का प्रकोप
उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिस तरीके से कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा है उससे देश के आर्थिक हालात बहुत खराब हुए हैं, उसे ठीक करने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है।