Loading...
अभी-अभी:

Cycle Rally/सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए भावों को लेकर प्रदर्शन

image

Jun 24, 2020

विनोद शर्मा : कोरोना संकट के बीच भारत में पिछले 17 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी के खिलाफ मध्य प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। 

कांग्रेसियों ने सायकल यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन
बता दें कि, इसी कडी़ में आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की अगुवाई में कमिश्नरी ऑफिस तक कांग्रेसियों ने साईकल यात्रा निकलकर जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेसियों ने सीधा आरोप लगाया है कि, जब यूपीए की सरकार थी तब शिवराज सिंह चौहान सायकल से मंत्रालय जाकर प्रदर्शन किया करते थे लेकिन आज खुद ही केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स लगा रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि अगर पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें वापस नही होगीं तो उनका प्रदर्शन ऐसे ही आगे जारी रहेगा। 

पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए भावों को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान 
सायकल रैली में शामिल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना था कि अब यह दिन आ गए हैं कि, पेट्रोल डीजल के बढ़े भाव के कारण वो गाड़ी की जगह सायकल पर ही चलेंगे। 

सायकल रैली के पीछे नेताओं की लग्जरी गाड़ियां
बता दें कि, इस बीच न सिर्फ सायकल रैली के पीछे नेताओं की बड़ी बड़ी लग्जरी गाड़ियां चल रही थीं बल्कि वो उन्हीं गाड़ियों से आए थे और कार्यकम के बाद सायकल कार्यकर्ताओं को पकड़ाने के बाद उन्हीं लग्जरी गाड़ियों से वापस भी चले गये।