Loading...
अभी-अभी:

Suspension/किसानों से तौल के नाम पर पैसों की अवैध वसूली, फूड कंट्रोलर निलंबित

image

Jun 25, 2020

अरविंद दुबे : जबलपुर के संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी ने जिले के फ़ूड कंट्रोलर एनएच खान को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित फूड कंट्रोलर को नरसिंहपुर जिले में अटैच किया गया है और इनके खिलाफ़ विभागीय कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि, फ़ूड कंट्रोलर एनएच खान पर आरोप थे कि उन्होंने गेंहू और धान के उपार्जन के दौरान किसानों से तौल के नाम पर पैसों की अवैध वसूली की है और कुछ खरीदी केंद्रो पर अनाज की तौल में हेरा फ़ेरी भी की गयी गयी है। इस संबंध में कलेक्टर भरत यादव के पास अनेक शिकायतें आयीं थी। 

एनएच खान ने विभागीय अनुशासन को तोड़ा
बता दें कि, कलेक्टर भरत यादव के द्वारा इन आरोपों की जांच की गयी थी जिसमें इन आरोपों को सही पाया गया था। कलेक्टर भरत यादव के द्वारा की जा रही जांच के दौरान फ़ूड कंट्रोलर एनएच खान ने सहयोग भी नहीं किया था और विभागीय अनुशासन को तोड़ा था। 

निलंबित एनएच खान के खिलाफ़ विभागीय कार्यवाही जारी
बता दें कि, कलेक्टर ने जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी को सौंपी थी और फ़ूड कंट्रोलर को निलंबित करने की अनुशंसा की थी। संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी ने कलेक्टर के द्वारा की गयी जांच के आधार पर फ़ूड कंट्रोलर एनएच खान को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उन्हें नरसिंहपुर जिले में अटैच किया गया है। संभाग आयुक्त महेश चंद्र चौधरी ने बताया है कि, अब निलंबित एनएच खान के खिलाफ़ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।