Nov 17, 2016
भोपाल। स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल लगातार अपनी सफलता में चार चांद लगा रहा है। स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल और स्वराज डिजिटल वेब पोर्टल http://www.swarajdigital.in/ ने आज भोपाल में एक नए लाइव ओवी वैन लांच की। चैनल हैड एसपी त्रिपाठी और स्वराज डिजिटल के संपादक केके अग्निहोत्री ने स्वराज के विस्तार को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य मध्यप्रदेश के 51 जिलों और छत्तीसगढ़ के 27 जिलों के हर कस्बे में जनता की ख़बरों को दिखाना है और उनके पर्दों को हटना है जिनसे प्रदेश का विकास हो।
चैनल जनता मांगे जवाब और ग्राम स्वराज एपिसोड पर अपना स्कोर लगातार बढ़ा रहा है, इसी को देखते हुए चैनल ने हाल ही में पंचनामा एपिसोड भी शुरु किया है जिसका मकसद परत-दर-परत ख़बरों को बेपर्दा करना है और हर कस्बें की ख़बर को प्रमुखता देनी हैं चाहे वह छोटी हो या बड़ी..। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भी चैनल के विस्तार को उन्होने कहा कि स्वराज चैनल अन्य राज्यों में भी जनता की मांग के अनुसर बढ़ता रहेगा। संस्था के प्रमुख ने क्षेत्रों में काम कर रहें रिपोर्टरों की कामयाबी और दर्शकों की सफलता बतायी। उनका कहना है कि चैनल के रिपोर्टर ऐसे ही काम करते रहेंगे तो जल्द ही स्वराज न्यूज चैनल और स्वराज डिजिटल पोर्टल के प्रसारण में चार चांद लगा देगा और प्रदेश में सबसे आगे रहेगा।