Loading...
अभी-अभी:

तमाशबीन बना महकमा, व्यारमा नदी पर माफिया राज बड़े नेटवर्क के दम पर चल रहा रेत का खेल

image

Feb 5, 2019

पियूष गुप्ता - पन्ना और दमोह जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली व्यारमा नदी में इन दिनों माफियाराज चल रहा है दोनों जिलों की सीमा पर बसे सिमरिया थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक घाटों पर नदी में जगह जगह धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन नदी के अस्तित्व पर बड़ा खतरा पैदा कर रहा है सिमरिया के आमघाट से इटवा छक्का के कट्यासर घाट और पन्ना जिले के कोलकरेय्या तक व्यारमा नदी में सक्रिय बेखोफ खनन माफिया अधिकारियों की मिली भगत से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रेक्टर ट्राली रेत, पत्थर अवैध रूप से सीमावर्ती इलाकों में बेच रहे हैं।

जगह-जगह मिले गड्ढे

सिमरिया थाना क्षेत्र कोलकरहीय या गांव में वयारमा नदी में अवैध रेत खनन के कारोबार की खबर को कवरेज करने पहुंची मीडिया टीमों के आते ही नदी में रेत खनन  कार्य मैं मैं लगे दर्जनों ट्रैक्टर मौके से भाग गए वहीं कई वाहन रेत भर्ते  और परिवहन करते कैमरो में कैद हो गए नदी की गोद में करीब 2 किलोमीटर लंबाई एरिया में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और रेत के ढेर वयारमामें नदी की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे थे।