Loading...
अभी-अभी:

अब ऑटो का सफर हुआ और भी सुरक्षित, शहर में जगह-जगह लगवाए गए प्रीपेड बूथ

image

Feb 5, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में अब ऑटो का सफर और भी सुरक्षित हो जाएगा अब ना ही देर रात ऑटो का सफर करने में कोई वारदात का डर रहेगा और ना ही ऑटो चालक  लोगों से मनमाना किराया वसूल पाएंगे दरअसल स्मार्ट सिटी में नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी का ध्यान रखते हुए शहर में अब प्रीपेड बूथ बनाए जाएंगे इन प्रीपेड बूथों  से ऑटो  लेने पर सवारी के  परिजनों  एवं परिचितों के पास  तुरंत  मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ऑटो की पूरी जानकारी  पहुंच जाएगी।

सातों दिन के 24 घंटे किया जाएगा शुरू

जिससे  ऑटो में सवार  सवारी से  किसी भी तरह की वारदात  या  मनमाना किराया जैसी  घटनाएं होने की  संभावनाएं नहीं रहेंगी अभी फिलहाल  रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 1 के बाहर एक प्रीपेड बूथ तैयार कराया गया है इस बूथ को अभी  ट्रेनों के टाइम टेबल के हिसाब संचालित किया जाएगा लेकिन अगर लोगो मे प्रीपेड बूथो पर अच्छा रिस्पांस नजर आता है तो इसे सातो दिन 24 घंटे शुरू किया जाएगा साथ ही 24 घंटे स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कराया जा सकता है शुरू

साथ ही लोगों की  सहूलियत के हिसाब से प्लेटफार्म नंबर 4 के अलावा शहर के मुख्य जगहों पर इसी तरह के प्रीपेड  बूथ लगाए जाएंगे और  इन प्रीपेड बूथों पर शहर  की जगहो की दूरी के अलावा किराया सूची भी चस्पा की जाएगी जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े हालांकि प्रशासन ने इससे पहले भी प्रीपेड बूथ  की सुविधा शुरू की थी लेकिन कुछ दिन चलने के बाद बूथ पर ताला लग गया था फिलहाल इस प्रीपेड बूथ को यातायात पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कभी भी शुरू कराया जा सकता है।