Loading...
अभी-अभी:

तात्या सरवटे बस स्टैंड को जर्जर होने के चलते शनिवार रात तोड़ दिया गया

image

May 27, 2018

शहर के बीचों-बीच 1973 में बने तात्या सरवटे बस स्टैंड को जर्जर होने के चलते शनिवार रात ढहा दिया इस बस स्टैंड से चौबीसों घंटे बसें आती-जाती रहती थीं रात सवा नौ बजे निगम के अमले ने कार्रवाई शुरू की और रात 12 बजे तक जमींदोज कर दिया।

कार्रवाई में 100 रिमूवल कर्मचारी, 50 पुलिसकर्मी, 10 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे  शहर के बीच स्थित सरवटे बस स्टैंड को नगर निगम ने शनिवार रात से तोड़ना शुरू कर दिया अगले कुछ महीनों तक यहां से अस्थायी शेड बनाकर बसें संचालित की जाएंगी सरवटे बस स्टैंड को निगम पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर बनवाएगा।

पांच मंजिला बिल्डिंग में बेसमेंट छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए होगा वहीं ग्राउंड फ्लोर पर बस स्टैंड और ऊपर की चार मंजिलों का उपयोग कमर्शियल और यात्री सुविधाओं के लिए किया जाएगा नई बिल्डिंग बनने में डेढ़ साल लगेगा वही शहर में  चार बस स्टैंड और बनेगे इनमें जिंसी, वल्लभ नगर, एआईसीटीएसएल और नौलखा शामिल है।

नौलखा बस स्टैंड पर भी अभी बसों की आवाजाही बंद है तीन नए बस स्टैंड भी बनने की संभावना  हैं इनमें बाणगंगा, इंदौर वायर चौराहे के सामने और नायता मुंडला प्रस्तावित है शहर में एक आईएसबीटी बनना है विजय नगर चौराहे पर यह आईडीए बना रहा है यहां से शहर में अन्य प्रदेशों से आने वाली व इंदौर से 300 से 600 किमी तक दूर स्थित शहरों के लिए बसें चलेंगी सरवटे बस स्टैंड से खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन जैसे ऐसे शहर जो 200 से 250 किमी दूर के हैं वहां के लिए बसें चलेंगी वही निगम द्वार जमीदोज किये गए सरवटे बस स्टेशन का मौके से जयजा लिया।