Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर-उज्जैन संभाग के दौरे पर

image

May 27, 2018

सीएम पहले उज्जैन में विकास यात्रा के तहत नानाखेड़ा स्टेडियम में तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन में शामिल होंगे यहां वे 910 करोड़ रुपए के भूमिपूजन व लोकार्पण के अलावा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का शुभारंभ कर हितग्राहियों को लाभांवित भी करेंगे।

हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा

इसके बाद वे शाम 7 बजे इंदौर पहुंचेंगे जहां रात में दशहरा मैदान में असंगठित कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम के इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास यात्रा के तहत 910 करोड़ रुपए के भूमिपूजन व लोकार्पण के अलावा मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का शुभारंभ कर हितग्राहियों को लाभांवित भी करेंगे।

किया जायेगा भूमिपूजन

स्मार्ट सिटी के तहत अंडर ग्राउण्ड डक्टिंग एवं इन्क्यूबेशन सेन्टर व सेन्ट्रल कमांड एण्ड कंट्रोल के 273.48 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा 217 करोड़ के स्मार्ट सिटी के सर्वेक्षण एवं कार्यालय भवन कक्ष के निर्माण का भूमिपूजन 2 करोड़ 59 लाख की लागत से पांच शासकीय विद्यालयों की 97 कक्षों में स्मार्ट क्लास रूम का लोकार्पण लोनिवि के 417.78 करोड़ की लागत के 22 मार्गों के निर्माण एवं उन्नयन कार्य का भूमिपूजन।

सम्मेलन में शामिल होंगे शिवराजसिंह चौहान

असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों तथा तेंदुपत्ता संग्राहकों के दशहरा मैदान में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल होंगे मुख्यमंत्री दशहरा मैदान पर शाम 7 बजे पहुंचेंगे सीएम के इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है सीएम के कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए 800 बसों को अधिग्रहित किया गया है जिसमें से 300 बसें रूट की हैं।

धूम-धूमकर हितग्राहियों को किया जायेगा भावांवित

विकास यात्रा के तहत प्रदेशभर में धूम-धूमकर हितग्राहियों को भावांवित कर रहे हैं तपती दोपहरी में भी सीएम लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं इसका कारण आगामी चुनाव है साल के अंत में प्रदेश में विस चुनाव होने हैं ऐसे में वे प्रदेशभर में जनता से मिलकर सरकार की उपलब्धि के साथ ही जनता का मूड जानने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की प्रदेश में बढ़ी सक्रियता से इस बार का चुनाव काफी कांटे दार होने की संभावना है।

आंधी और तूफ़ान आने के कारण गिर गया डोम

ऐसे में सीएम कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं वे प्रदेश में जनता के साथ मिल तो रहे ही हैं, साथ ही संविदाकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों से भी संवाद कर रहे हैं वे इस बार सभी को नाराजगी दूर करने की कोशिश में लगे हुए हैं साथ ही एक साल पहले इसी दहशरा मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा का आयोजन हुआ था  लेकिन उस सभा के दौरान आंधी और तूफ़ान आने के कारण पूरा डोम गिर गया था।

कई लोगो की जान आफत में आ गई थी उसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए  पूरी तैयारी की है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान  के शाम को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का   मौके से जयजा लिया।