Loading...
अभी-अभी:

दलित को किया बेघरः प्रशासन से गुहार लगाने के लिए करीब 18 दिन से धरने पर

image

Feb 18, 2019

राहुल प्रजापति- कुछ दिनों पहले अतिक्रमण की कार्रवाई के नाम पर एक दलित परिवार को प्रशासन ने बेघर कर दिया। प्रशासन से गुहार लगाने के लिए करीब 18 दिन से यह दलित परिवार धरने पर बैठा रहा।  भरी सर्दी में दलित परिवार अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ गुहार लगाता रहा, लेकिन प्रशासन नहीं ले रहा है कोई सुध।

 

दलित परिवार हुआ सड़क पर रहने व सोने को मजबूर, अतिक्रमण के नाम पर 15 सालों रहे रहे मकान से हटाया

गरोठ से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव कुंडालिया चरण दास में 29 जनवरी को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्रवाई चलाकर एक दलित परिवार को प्रशासन ने बेघर किया आज यह दलित परिवार सड़क पर रहने सोने को मजबूर है। करीब 15 सालों से कच्चे मकान में रहने वाले इस दलित परिवार पर प्रशासन ने अतिक्रमण की कार्रवाई चलाकर एक ही झटके में बेघर कर दिया। उसका कच्चा आशियाना तोड़ दिया गया। आज यह दलित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए इस भरी सर्दी में गरोठ के शहीद चौक पर अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चे व पत्नी के साथ धरने पर बैठा है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मुक दर्शक बना हुआ है और इस परिवार की सुध लेने को तैयार नहीं है। इस दलित परिवार का सिर्फ एक ही बात कहता है कि मुझे केवल मेरे आशियाने के लिए एक जमीन का छोटा सा टुकड़ा ही दे दो। वहीं रह कर मैं अपना जीवन यापन कर लूंगा, लेकिन प्रशासन सुध लेने को राजी नहीं है। इसी को लेकर आज भीम सेना द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अजय पाठक को ज्ञापन दिया गया।