Loading...

इंटरस्टेट डिकॉय टीम ने केडीजे अस्पताल पर की रेड, लिंग परीक्षण की मिली थी सूचना

image

Jun 6, 2018

एक बार फिर राजस्थान पुलिस और इंटरस्टेट डिकॉय (PCPNDT ACT) टीम ने ग्वालियर के मुरार इलाके में मौजूद केडीजे अस्पताल पर रेड की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि लिंग परीक्षण का मुख्य आरोपी अशोक शर्मा केडीजे अस्पताल में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। साथ ही दो दिन पहले जो कार्रवाई राजस्थान पुलिस ने की थी उसमें वह मुख्य आरोपी है। फिलहाल पुलिस केडीजे अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है जिससे मामले का खुलासा हो सके। 

वहीं इस मामले में केडीजे अस्पताल की दलील है, जब से उसका नाम लिंग परीक्षण के मामले में आया है। तब से वह गायब है। दरअसल बीती मंगलवार की रात को इंटरस्टेट डिकॉय ( PCPNDT ACT) की टीम ने भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त दो दलालों जितेन्द्र यादव और मदन मोहन को मुरार के काशीपुरा से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक ग्वालियर से सटे सीमावर्ती जिले धौलपुर व भरतपुर की गर्भवती महिलाओं का ग्वालियर में लाकर भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना मिल रही थी।

टीम में शामिल सहयोगी ने दलाल जितेन्द्र से संपर्क किया। दलाल ने 30 हजार में भ्रूण लिंग परीक्षण करवाने की बात कही। दलाल डिकॉय गर्भवती महिला व सहयोगी ग्वालियर के मुरार क्षेत्र स्थित तंग गलियों में अंदर लेकर गया। वहां पहले से मौजूद किसी दूसरे व्यक्ति ने डिकॉय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग की जानकारी दी। सहयोगी का इशारा मिलते ही टीम ने छापा मारकर दोनों दलाल जितेन्द्र व मदनमोहन को गिरफ्तार कर बू-ब-हू डिकॉय राशि बरामद की है। भ्रूण लिंग जांच करने वाला व्यक्ति फायदा उठाकर मशीन लेकर फरार हो गया। वहीं राजस्थान पुलिस दोनों आरोपियों ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया हुआ है जिनसे केडीजे अस्पताल में काम करने वाले अशोक शर्मा नाम के व्यक्ति का खुलासा हुआ है।