Loading...
अभी-अभी:

चुनाव को लेकर प्रशासन लापरवा​ह, अब तक नहीं ​हटाए शासकीय भवनों से सरकारी योजनाओं के बैनर

image

Oct 23, 2018

सचिन राठौड़ बड़वानी : बड़वानी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन लापरवाह अब तक नही हटाये शासकीय भवनों से सरकारी योजनाओं के बैनर व पोस्टर ग्राम पंचायत ओशवाड़ा में आदर्श आचार संहिता का खुल्ला उलंघन, जिम्मेदार मौन मीडिया से बात करने से पानसेमल एसडीएम ने किया। इनकार विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग जितना सख्त दिखाई दे रहा है उतना ही लापरवाह स्थानीय प्रशासन नजर आ रहा है जिसका उदाहरण देखने को मिला पानसेमल अनुविभाग की ग्राम पंचायत ओसवाड़ा में आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन खुल कर किया जा रहा है और शासन प्रशासन आँख मुंद कर बैठा है। 

ज्ञातत्व हो कि पूरे प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए 6 अक्टुम्बर को आदर्श आचार सहिंता लागु की गई है उसके बावजूद भी सरकारी योजनाओं से सम्बंधित बेनर और पोस्टर अभी तक नही हटाये गए जिससे आचार सहिंता का खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई जबकि जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए है कि आचार सहिंता का उल्लंघन ना हो पाये। 

सरपंच सचिव द्वारा अपनी मनमानी कर इस प्रकार निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है। आज भी पंचायत में सरकारी योनाओ के बैनर पोस्टर लगे है मामले में जब पानसेमल एसडीएम सुमेरसिंग मुजाल्दे से मीडिया ने बात करना चाही तो उनका सीधा सा जवाब पहले में तो देख लू फिर आपको बताता हूं।