Loading...
अभी-अभी:

ट्रेन के सामने कूदी बालिका तीन बोगी निकल जाने के बाद भी बच गई जिंदगी

image

Mar 19, 2018

ग्वालियर। जाको राखे साईयां मार सके ना कोई ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन आज इस घटना के बाद ये कहावत सच साबित हुई है। घटना ग्वालियर के रेलवे स्टेशन की है। जहां एक लड़की सामने से आ रही ट्रेन के सामने अचानक से कूद गई। लेकिन तीन बोगी निकल जाने के बाद भी लड़की की जान बच गई।

मां की डांट से नाराज होकर आई थी...

दरअसल सुरेश नगर निवासी कल्याण सिंह जाटव की 14 वर्षीय बेटी ललिता जाटव देर रात मां की डांट से नाराज होकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन जा पहुंची। जहां उसने रेलवे स्टेशन की मेन ट्रैक की लाइन से धीमी गति से आ रही मालगाड़ी के इंजन के सामने अचानक से छलांग लगा दी। लेकिन लड़की ट्रेन के इंजन से टकराकर ट्रैक के बीचों बीच जा गिरी।मालगाड़ी के ड्राइवर ने लड़की को छलांग लगाते देख लिया, और उसने ट्रेन के ब्रेक लगा दिए, तब तक उसके ऊपर से ट्रेन की तीन बोगियां गुजर चुकी थीं।

लड़की के ट्रेन के सामने कूदने की खबर लगते ही रेलवे स्टेशन के आला अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, और ट्रेन के ड्राइवर के साथ लड़की को मालगाड़ी की बोगियों के नीचे से बाहर निकाला।

नहीं आई कोई चोट...

रेलवे कर्मचारियों ने लड़की को घायल समझकर 108 एंबुलेंस को सूचना कर मौके पर बुला लिया। जब तक एंबुलेंस आई तब तक लड़की को डिप्टी एसएस के कार्यालय ले जाया गया। जहां जब लड़की को देखा तो उसे कहीं भी चोट नहीं थी। इसके बाद अधिकारियों ने लड़की के परिजनों को फोन कर मौके पर बुला लिया और समझाईश देकर उनके हवाले कर दिया।