Loading...
अभी-अभी:

मनावरः बरसात के कहर और पानी गांव में भरने से परेशान ग्रामीण, दूसरी तरफ धमाकों ने किया जीना मुहाल

image

Sep 12, 2019

अशोक पाटीदार - सरदार सरोवर के बेक वाटर का पानी ग्राम एक्कलबारा में घुसते ही 3 दिनों से हो रहे धमाके। 5 किमी के दायरे में धमाके की आवाज आ रही जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक ओर पानी घुसने का डर तो दूसरी तरफ धमाके का डर है। जिसको लेकर प्रशासन धमाके की पुष्टि के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।

लोगों के दिलों दिमाग में दहशत का माहौल बना हुआ

सरदार सरोवर का बैक वाटर का पानी जैसे-जैसे गांव में घुसता जा रहा, वैसे-वैसे कई परिवार खाली कर रहे हैं तो कहीं परिवार आज भी मुवावजे की आस में बैठे हैं। मगर कुदरत का कहर गांव वालों को डरा रहा है। 3 दिनों से मनावर विधानसभा के ग्राम एकलबारा में रोज हो रहे हैं धमाके जिसे सुनकर लोग घर से बाहर निकल जाते हैं। लोगों के दिलों दिमाग में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों को लग रहा है कि सरदार सरोवर के पानी गाँव में आने की वजह से भूकंप जैसी स्थिति बनती जा रही तो वहीं जमीन खोखली भी हो रही है। कई जगह दरारे पड़ गई है। इस संबंध में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेघा पाटकर भी ग्रामीणों के पास पहुंची और मनावर एसडीएम से पूछा तो उनका कहना है कि गांव वालों द्वारा मुझे सूचना मिली कि गांव में 3 दिनों से धमाके की आवाज आ रही, मगर अधिकारी यह बताने से इंकार रहे हैं कि सरदार सरोवर का पानी घुसने की वजह से इस तरह से आवाज हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले तो कभी इस क्षेत्र में इस तरह से आवाज नहीं हुई है।