Loading...
अभी-अभी:

आरंगः स्कूल में जलभराव, बच्चों तथा शिक्षकों को करना पड़ा रहा दिक्कतों का सामना

image

Sep 12, 2019

टुकेश्वर लोधी - आरंग के ग्राम पंचायत देवरी में शासकीय प्राथमिक स्कूल में पानी भरा हुआ है जिसके कारण बच्चों तथा शिक्षकों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाला प्रबंधन ने इस समस्या के समाधान के लिए कई बार गांव के सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत में आवेदन दिया, लेकिन स्कूल की हालत पर किसी का ध्यान नहीं गया। स्कूल के प्रवेश द्वार से लेकर स्कूल के भवन तक पानी और कीचड़ फैला हुआ है, जिससे कई बच्चे फिसलकर घायल भी हुए है।

जलभराव होने से बच्चों को कक्षाओं में जाने में हो रही परेशानी

स्कूल में जलभराव होने से बच्चों को कक्षाओं में जाने में परेशानी हो रही है। जिसके कारण स्कूल के शिक्षक अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाने को मजबूर है। हैरानी की बात ये है कि गाँव की सरपंच हीरा साहू का घर स्कूल से लगा हुआ है। सरपंच हीरा साहू द्वारा स्कूल की बाउंड्री को तोड़कर नाली बनाया गया है, जिससे सरपंच के घर का पानी सीधे स्कूल में आता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण स्कूल में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जब हमने जनपद सीईओ को इस बारे में जानकारी दी तो उन्होंने स्कूल की समस्या को जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।