Loading...
अभी-अभी:

कुए में मिली युवक की लाश, पुलिस ने खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

image

May 31, 2018

पुलिस के अनुसार युवती परिवर्तित नाम पिंकी ओर मृतक बिलामसिह के बीच प्रेम प्रसंग था दोनों को एक रात खेत मे एक साथ युवती के पिता अमर सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में देख लिया था जिसके बाद युवक बिलाम के खिलाफ युवती के पिता ने हत्या का षडयंत्र रचते हुए अपने भाई राजकुमार और देवी सिंह को बुलाया और साथ मिलकर प्रेमी बिलाम सिंह की पिटाई की और गला घोटकर हत्या कर दी।

लड़के के परिजनो को दी प्रेम प्रसंग की जानकारी

हत्या के बाद शव को तीनो आरोपीयो ने मिलकर घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत के कुएं में फेंक दिया यही नही बिलाम की हत्या के आरोप से बचने के लिए युवती के पिता और उसके दोनों काका ने मृतक बिलामसिह के परिजनों से मिलकर दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी देते हुए पुलिस में रिपोट करने की धमकी दी इस पर युवक के परिजन ने डरकर समझौते के बात कही।

दोनो पक्षों ने किया समझौता

जिस पर युवती के परिजन राजी हो गए जहां दोनों पक्ष माल्याबेडा पहुंचे ओर पंचों की मोजुदगी में करीब एक लाख एक हजार में समझौता हुआ जिसमे कुछ राशि नगदी दी गई बाकी बाद में देने की बात कही गई घटना में सबसे बड़ी अहम बात तो यह रही कि आरोपीयो ने जिस कुए में बिलाम की हत्या कर शव को कुए में फेका था उसी कुए के पास बैठकर समझौता किया।

अपने जुर्म को छुपाने के लिए पुलिस को खुद दी सुचना

जब 24 मई को बिलामसिह का शव कुए में ऊपर आया तो आरोपी घबरा गए अपने जुर्म को छुपाने के लिए कुए में शव होने की सूचना खुद ही ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लोगो की मदद से शव को कुए से निकलवाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की जिसमे युवती के घर से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच बारीकी से की।

तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध

इधर पोस्टमार्डम रिपोट में भी यह साबित हो गया कि बिलाम सिंह की मौत कुए में डूबने से नही मारपीट और गला घोटने के कारण हुई है जिसके बाद धरमपुरी पुलिस ने आरोपी राजकुमार और देवी सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसमे दोनों ने बिलाम सिंह की हत्या करना कबूल किया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर दो को गिरफ्तार कर लिया है वही तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।