Loading...
अभी-अभी:

सांभर का बच्चा आया शहर के अंदर, कुत्तों ने किया घायल तो घर मे घुस कर बचाई जान

image

Feb 9, 2019

युवराज गौर - जंगलों में जानवरों को पानी और शिकार ना मिलने से वे शहर की ओर रुख कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला शनिवार की सुबह  मध्यप्रदेश के बैतूल में देखने को मिला शनिवार की सुबह एक सांभर का बच्चा बैतूल शहर के गंज इलाके में एक घर में घुस गया था बताया जा रहा है कि कुत्तो से अपनी जान बचाने लगभग 4 माह की उम्र का सांभर का बच्चा दौड़ते हुए गंज के एक मकान में घुस गया था सांभर का बच्चा देख कर देखने वालों की भीड़ लग गई।

जंगल में पानी न होने के कारण आया सांभर का बच्चा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये बच्चा दौड़ते दौड़ते आया और भीड़ देखकर एक घर के दरवाजे खुले थे अपनी जान बचाने के लिए वह उस घर में घुस गया वो तो खैर थी कि यह बच्चा रिहायसी इलाके में आया जिससे वन विभाग को उसकी सूचना तत्काल मिल गई नही तो सांभर के बच्चे का शिकार हो सकता था वन विभाग के अधिकारी यह स्वीकार रहे है कि जंगल मे पानी नही होने के कारण जानवर जंगल मे आ रहे है।

सरकार पर उठ रहे सवाल

कुत्तों ने इस जानवर को घायल कर दिया है इसका इलाज करा कर उसे जंगल मे छोड़ा जाएगा अब सवाल यह उठता है कि ये सांभर शहर में कैसे आया और उसे उसके झुंड में कैसे पहुचाया जाएगा दूसरा सवाल यह भी है कि वन्य प्राणी संरक्षण के लिए सरकार भारी बजट का प्रावधान रखती है तो जंगलो में पानी का इंतजाम क्यो नही हो पा रहा है।