Loading...
अभी-अभी:

जिन कॉलेजों में होंगें सीसीटीवी अब वहीं परीक्षा करवाएगा जेयू!

image

Mar 9, 2018

ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय ने नकल पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा फैसला किया है अब जेयू अप्रैल-मई में होने वाली परीक्षाएं सिर्फ उन्हीं कॉलेजों में कराएगा, जहां पर परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और जिन कॉलेजों में सीसीटीवी नहीं पाए गए तो उन्हें इस बार सेंटर नहीं बनाया जाएगा।

इस संबंध में जेयू परीक्षा नियंत्रक ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व विवि के विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि अंचल के ग्वालियर, मुरैना, भिंड व दतिया में कई सेंटर पर धड़ल्ले से नकल होती है। जिसमें कॉलेज माफिया भी सक्रिय है और वे परीक्षा सेंटरों में नकल कराने तक का ठेका लेते है जिसके बाद विश्वविद्यालय ने माफियों पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया है। इस आदेश के बाद जेयू ने उन सभी कॉलेजों को सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं,जहां विवि की परीक्षाएं कराई जाती हैं। इनमें ज्यादातर सरकारी कॉलेज हैं बता दें कि लगातार नकल की खबरें आने से जेयू की छवि खराब होती जा रही थी जिसको मद्देनजर रखते हुए जेयू य​ह फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि कुछ ही निजी कॉलेज ऐसे हैं जहां सीसीटीवी लगे हैं बाकी सारे सरकारी व कई निजी कॉलेजों की कक्षाओं में कैमरे नहीं लगे हैं। वहीं इस घोषणा से सरकारी व निजी कॉलेजों को अब अनिवार्य रूप से उन सभी कक्षाओं में कैमरे लगाना होंगे जहां परीक्षार्थियों की सिटिंग व्यवस्था होती है। यही नहीं सारे सीसीटीवी चालू होने चाहिए जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी विश्वविद्यालय व उच्च शिक्षा विभाग मांग सकता है। यह सब कवायद इसलिए की जा रही है जिससे विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में नकल पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।  

वहीं इस बारे में प्रो. शांतीदेव सिसौदिया का कहना है कि लगातार नकल की खबरें आती थी  जिसको देखते हुए विवि ने ये फैसला लिया है अब जिन कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे परीक्षा भवन में लगें होगें वही परीक्षाएं कराई जाएंगी।