Loading...
अभी-अभी:

संविदा कर्मचारियों की हड़ताल 19 वें दिन जारी, सरकारी आदेश की प्रति जलाई

image

Mar 9, 2018

भोपाल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमिती करण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश समेत राजधानी में 19 दिनों से लगातार हड़ताल कर रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरे तरीके से चरमराती नजर आ रही है। सरकार उनकी मांगों को मानने तैयार नहीं है, और ऐसे में आम जनता जो हॉस्पिटल  इलाज के लिये आ रही है, वह कहीं ना कहीं परेशान हो रही है।

शासन ने भेजा था हड़ताल खत्म करने का आदेश...

आज संविदा कर्मचारियों ने जेपी हॉस्पिटल में शासन के आदेश की प्रति को जलाया जो कि शासन ने सभी संविदा कर्मचारियों को आदेश के रूप में भेजी थी, जिसमें लिखा था कि वह तत्काल प्रभाव से काम पर जाएं और हड़ताल समाप्त करें।

कर्मचारियों का कहना... 

मगर कर्मचारियों का कहना है, कि उस प्रति में त्रुटी हैं, जिसके तहत वह आदेश की प्रति को नहीं मान रहे हैं। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि 10 मार्च को मुख्यमंत्री जी ने मिलने की बात कही है, और अगर संविदा कर्मचारियों की मांगें पूरी होती हैं, तो हड़ताल खत्म हो जाएगी वरना हड़ताल जारी रहेगी औऱ उग्र आंदोलन होगा और इसकी पूरी जवाबदारी सरकार की होगी।