Oct 5, 2021
मुकुल शुक्ला | हिंदू संस्कृति में गरबा को लेकर अपनी ही एक मान्यता है। गरबा को देवी आराधना के क्रम से जोड़ा जाता है और इसके प्रति पूरी आस्था और श्रद्धा भाव रखते हुए गरबा को खेलते हुए देवी की आराधना की जाती है। बीते कुछ वर्षों से गरबा पर पाश्चात्य संस्कृति का रंग चढ़ा दिखाई दे रहा है। गरबा महोत्सव के आयोजन में पाश्चात्य संस्कृति के गीतों के थाप पर गरबा को खेलते हुए इससे जुड़ी हुई आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही।
अश्लील गानों पर की जा रही प्रैक्टिस
सागर मे ऐसे ही एक मामले मे शहर के एक निजी होटल में नवरात्र पर्व के चलते आयोजित किए जाने वाले गरबा उत्सव की तैयारियों चल रही हैं। प्रैक्टिस पर अश्लील गानों पर गरबा कराए जाने का मामला सामने आया है।भारतीय संस्कृति की रक्षा का दम भरने वाली शिव सेना संगठन ने विरोध जताया और प्रर्दशनकारियो को राधा तिराहे पर बलपूर्वक रोक लिया जिसके बाद इस मामले मे आक्रोशित शिवसैनिको ने जमकर नारेबाजी करते हुए शहर मे रैली निकाली।
शिवसौनिको ने सबक सिखाने का किया ऐलान
इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन एडीशनल एसपी को सौंपा और गरबा संचालक पर मामला दर्ज किए जाने की आवाज़ उठाई। इस दौरान शिवसेना ने गरवा की आड़ मे लवजिहाद की संभावना होने पर प्रशासन को कहा कि आधारकार्ड की अनिवार्यता के साथ केवल देवीय गीतो पर ही गरवा कराए जाने की मांग रखी। इसका पालन नहीं होने पर संगठन की नीति के अनुरुप आवेदन निवेदन के बाद कानून को हाथ मे लेते हुए भारतीय संस्कृति की रक्षा की ख़ातिर दनादन कर अश्लीलता परोसने वालो को सबक सिखाने का ऐलान किया। इस मामले मे मिले आवेदन पर एडीशनल एसपी ने जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया है।