Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने दांडी मार्च निकालकर कार्यालय का किया घेराव, शिवराज सरकार पर लगाये आरोप

image

Oct 4, 2021

बलवंत भट्ट। मंदसौर जिले के सीतामऊ में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर कांग्रेस ने दांडी मार्च निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। 
बता दें कि, कांग्रेसी कार्यकर्ता सीतामऊ के लदुना चौराहे से नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर हल्लाबोल करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। 

शिवराज सरकार ने नहीं किया मुआवजे का ऐलान
मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बेरिकैटिंग करके कांग्रेसी नेताओं को एसडीएम कार्यालय के बाहर ही रोक लिया। कांग्रेसी नेताओं का आरोप था की पूर्व की कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे के किसानों को मुआवजा दिया था लेकिन शिवराज सरकार द्वारा अभी तक कोई मुआवजे का ऐलान नहीं किया गया है।

क्षेत्रीय मंत्री के आवास का घेराव करेंगे कांग्रेसी नेता 
कांग्रेसी नेताओं का यह भी कहना है कि, किसानों की फसलें पूरी तरह सड़ चुकी हैं और अन्नदाता आत्महत्या करने को मजबूर है। अगर सरकार जल्द से जल्द मुआवजे का ऐलान नही करती हैं तो सात दिनों बाद कलेक्टर कार्यालय और क्षेत्रीय मंत्री हरदीपसिंह डंग के घर का घेराव किया जाएगा।