Loading...
अभी-अभी:

कर्ज में डूबे किसान ने खाई सल्फास की गोली, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

image

Jul 17, 2018

कर्ज में डूबे किसान ने तकजेदारों से परेशान होकर सल्फास की गोली खाकर अपनी जान दे दी  है। भितरवार के वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले ग्राम सहारन के किसान गुरमेज़ सिंह ने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कर्ज की कीमत तीन से चार लाख बताई जा रही है वहीं अधिकारियों का कहना है की हमें मामले की जानकारी नही है मामले की जांच जारी है।

दरअसल ग्राम सहारन के रहने वाले किसान गुरमीत सिंह ने उस समय अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जब उसके ऊपर तीन से चार लाख का कर्जा होने की वजह से वह आए दिन परेशान रहने लगा तभी उसने घर में रखी हुई गेहूं की गोली (सल्फास )को खा लिया। जिसके बाद उसके परिजन हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उसके परिजनों ने बताया कि गुरमीत की छोटी बेटी की 21 दिसंबर की शादी है और गुरमीत किसान पर सोसाइटी संबंधी कर्जा होना बताया है सुबह जब गुरमीत ने सल्फास की गोलियां खाई उसके बाद अपनी बहन से बोला कि मेरी बेटी की शादी तुमको करना है मैंने सल्फास की गोली खा ली है उसकी छोटी बेटी की शादी होना है एक बेटा और एक बेटी की शादी हो चुकी है फिलहाल मृतक के घर में शोक व्याप्त है।