Loading...
अभी-अभी:

खंडवाः किसान सड़क पर उतरे, नहर बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव

image

Jun 19, 2019

अखिलेश ठाकुर- मध्य प्रदेश में किसानों का धरना और आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल खंडवा में 140 गांव के हजारों किसानों ने विशाल किसान ट्रैक्टर रैली निकाली और खंडवा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। लगभग 3 घंटे चला धरना प्रदर्शन प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया। सड़कें जाम हो गई और प्रशासन को फोर्स लगाना पड़ा। एक एडिशनल एसपी और तीन थानों के टीआई ने किसी तरह किसानों को काबू में किया। बाद में कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल की समझाइश के बाद किसानों ने धरना आंदोलन स्थगित किया।

बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात

खंडवा शहर की सड़कों से निकल रही यह विशाल किसान ट्रैक्टर रैली शासन प्रशासन के होश उड़ाने के लिए पर्याप्त थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये थे। कल लगभग 140 गांव के किसान नहर बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। किसानों की मांग है कि ताप्ती चिल्लूर परियोजना से बनने वाली नहर साल भर बाद उनके गांव तक नहीं पहुंची है। किसानों का आरोप है कि लगभग 1 साल पहले ताप्ती चिल्लूर परियोजना की स्वीकृति हुई थी लेकिन इस परियोजना से बनने वाली नहर अब तक शुरू भी नहीं हो पाई है।

एक एडिशनल एसपी और तीन थानों के टीआई ने संभाला मोर्चा

किसानों ने इस बीच कई बार प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी गई। यही कारण है कि किसान बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और 3 घंटे तक धरना दिया। खंडवा कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया है कि शासन स्तर पर उनकी बात रखी जाएगी। इसके बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया। युवा किसान कह रहे हैं ताप्ती चिल्लूर परियोजना से आने वाली नहर का काम शुरू नहीं हुआ है किसान इसके लिए लगातार मांग कर रहे हैं। अगर आश्वासन न मिला तो आंदोलन जारी रहेगा। लेडी महिला कलेक्टर का कहना है कि किसानों ने नहर की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपा है और उनकी मांग है कि नहर खेतों तक पहुंचे। शासन स्तर का मामला है। हम ऊपर यह बात रखेंगे।