Loading...
अभी-अभी:

जनसुनवाई में किसानों ने लगाई गुहार कहा आज तक नहीं देखा बैंक का मुंह फिर भी....

image

Feb 13, 2019

नवीन मिश्रा - जनसुनवाई में कई किसान पहुंच एडीएम रिजू बाफना से गुहार लगाई कि आज तक बैंक का मुंह नहीं देखा बावजूद हम सब के नाम के नाम पर फर्जी कर्ज लिया गया दरअसल सिंगरौली जिले में सरकार की कर्ज माफी योजना जिले के सहकारी समितियों और बैंकों के गले की फांस बनती जा रही है आलम यह है की सहकारी समितियों ने फर्जी तरीके से फर्जी किसानो को लोन बांटकर कर्ज़ चढ़ा रखा था वह अब सार्वजनिक होने के साथ ही अधिकारियों की मुसीबत बनती जा रही है।

भ्रष्टाचार की लगातार खुल रही परतें

जिले की 37 सहकारी समितियों के द्वारा किए गए इस भ्रष्टाचार की परतें लगातार खुल रही हैं जैसे ही ग्राम पंचायतों में किसानों की कर्ज वाली सूची छप रही है तो ऐसे किसान निकल के आ रहे हैं जिन्होंने कभी कर्ज लिया ही नहीं लेकिन कर्ज की सूची में उनका भी नाम है जिले में कुल 19  हजार 5  सौ 25   किसान चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने कर्ज ले रखा है।

कराई जा रही समितियों पर एफआइआर

अब सूची सार्वजनिक होने के बाद असली और नकली की पहचान होती जा रही है इतना ही नहीं इस मामले में पहले कई समितियों पर एफआइआर कराई जा चुकी है जो महज खानापूर्ति ही साबित हुई तभी तो अब नए किसान सामने आ रहे हैं जिन्होंने कर्ज नहीं लिया और एफआईआर के बाद भी सहकारी बैंक और समितियों ने उनके रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं किए इस कर्ज माफी से अधिकारी परेशान है और किसान अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।