Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में मनाया गया क्रिसमस का पहला रविवार, चर्च में तैयारियां शुरू जलाई गई मोमबत्तियां

image

Dec 2, 2018

विकास सिंह सोलंकी - रविवार को कैथोलिक समाज ने बैंगनी मोमबत्ती जलाकर क्रिसमस  आगमन का पहला रविवार मनाया ईसाई समाज में  क्रिसमस के पहले रविवार का बहुत अधिक महत्व है इस दौरान मीसा होती है  इंदौर के रेड चर्च पर ईसाई समाज के लोग पहुंचे  जहां पर उन्होंने  उनकी विशेष कैंडल जलाई इंदौर डायोसेस की 25 पलिया क्रिसमस तैयारियों में जुट गई है 9 गिरजा घरों में क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।

इन रंगों की जलाई जाएंगी मोमबत्ती

इंदौर के तहत चर्च में सुबह 7:00 बजे से पहली मीसा पर सुबह 8:30 बजे दूसरी मिशा प्रारंभ होगी रेड चर्च में तीन बैंगनी रंग की और एक गुलाबी रंग की एक सफेद रंग की कुल पांच मोमबत्तियां रखी जाएगी इनमें से बैंगनी रंग की मोमबत्ती जलाकर पहले रविवार का स्वागत हुआ। यह मोमबत्तियां आशा विश्वास खुशी शांति एवं खीस्त की मोमबत्ती के नाम से भी जानी जाती है। 2 तारीख 9 तारीख 16 तारीख जो 23 तारीख को इस प्रकार के आयोजन रेड चर्च का अन्य चर्च में देखने को मिलेंगे।