Loading...
अभी-अभी:

सूबे की स्वास्थ्य सेवाऐं अब खुद स्ट्रेचर पर, अस्पताल प्रबंधन अभी भी लापरवाह

image

Jul 6, 2018

मध्य प्रदेश के सबसे अस्पतालों में सुमार ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आने का नाम नही ले रही है हालत ये है कि मरीजों को जयारोग्य अस्पताल में स्ट्रेचर तक भी नसीब नही है हुआ यूं कि बीते एक घंटे से अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में एक बुजुर्ग महिला दर्द से तड़प रही थ जिसे अस्पताल से डॉक्टरों ने उसकी जबरिया छुट्टी भी कर दी हालत और तब बेकार हो गए जब उसे अस्पताल से बाहर जाने के लिए स्ट्रेचर तक नही मिला वहीं परिवार के लोगों ने कंबल में लपेटकर उस महिला को अपने साथ ले गए। 

बुजुर्ग महिला के परिजनों के मुताबिक उनसे स्ट्रेचर देने के नाम पर अस्पताल में ही मौजूद कर्मचारियों ने 100 रूपए मांगे थे जब वह पैसे नही दे पाएं तो उन्हें स्ट्रेचर नही दिया जिसके कारण स्ट्रेचर की जगह कंबल में लपेटकर लाना पड़ा ये पहली बार नही जब जयारोग्य अस्पताल में स्ट्रेचर को लेकर ऐसी स्थिति निर्मित हुई हो लेकिन अब जब घटना समाने आयी है, तो प्रबंधन जांच की बात कर रहा है।

जब मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह खुद ग्वालियर अंचल से नुमाइंदगी करते है ऐसे में तड़पते मरीज को स्ट्रेचर न मिलना स्वास्थ्य सेवाओं पर सवालियां निशान तो पैदा कर ही रहा है साथ ही कह रहा है सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं अब स्ट्रेचर पर है।