Loading...
अभी-अभी:

चुनाव की गतिविधियां संचालित होने से छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, कॉलेज प्रबंधन ने की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग

image

Dec 2, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर शहर के सबसे पुराने महारानी लक्ष्मी बाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में इन दिनों चुनाव की गतिविधियां संचालित होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है स्नातक कक्षाओं बीए, बीकॉम और एलएलबी की कक्षाएं नहीं लगने के कारण अब छात्र कॉलेज प्रबंधन से मिलकर सत्र को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की मांग आने पर वे जीवाजी विश्वविद्यालय में अपना प्रस्ताव भेजेंगे जिसमें सत्र को आगे बढ़ाने के साथ ही परीक्षाओं को कुछ समय आगे बढ़ाने की अपील की जाएगी।

दरअसल एमएलबी को कॉलेज विधानसभा चुनाव के चलते नोडल केंद्र बनाया गया है यही 11 दिसंबर को मतगणना की कार्यवाही की जाएगी स्ट्रांग रूम भी एमएलबी की मैन बिल्डिंग को बनाया गया है जहां दिन रात पुलिस प्रशासन का पहरा है वहीं राजनीतिक दलों का यहां अक्सर जमावड़ा रहता है कॉलेज परिसर में पिछले 15 दिनों से वाहनों के अधिग्रहण और दूसरी गतिविधियां संचालित है।

यहीं से मतदान दल अपने वाहनों में बैठकर रवाना हुए थे बाद में ईवीएम और वीवीपैट मशीन भी यहां 29 नवंबर की सुबह तक जमा होती रही महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि कुछ कक्षाएं प्रभावित हुई है जिन्हें एक्स्ट्रा पीरियड लगाकर पूरा करने की कोशिश की जाएगी वहीं छात्रों का कहना है कि वह जल्द ही एक बैठक आयोजित कर कॉलेज प्रबंधन से शिक्षण सत्र और परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग करेंगे।