Loading...
अभी-अभी:

पार्टी का मकसद समाज के दबे कुचले लोगों को मुख्यधारा में लाना: उपेंद्र कुशवाह

image

Jun 4, 2018

केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाह ने कहा है, कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी ताकत का विस्तार करेगी और इसके लिए नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की कोशिश होगी कि वह केंद्र की तरह राज्य की बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े। लेकिन किसी तरह बात नहीं बनती है तो पार्टी की प्रदेश इकाई जो निर्णय करेगी उस पर विचार किया जाएगा। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि लोक समता पार्टी का मकसद समाज के दबे कुचले और पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना है ताकि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम के चलते गरीब परिवारों के लोग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं बन पा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इसमें बदलाव की कोशिश भी की और इसके लिए लोक सभा में प्रस्ताव पारित कराकर एक्ट भी बनवा लिया लेकिन उसे सुप्रीमकोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया इसलिए हम लोगों ने अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि वह कोई ऐसा रास्ता निकाले जिससे सभी को इन पदों पर अपनी योग्यता के हिसाब से आने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी कुछ सीमित परिवार ही है जो सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के जज बन पाते हैं।