Loading...
अभी-अभी:

जनवरी 2019 से शुरू होगा मेट्रो निर्माण कार्य, राजवाड़ा पर बनेगा मुख्य स्टेशन

image

Aug 29, 2018

विकास सिंह सोलंकी - इंदौर मेट्रो ट्रेन को लेकर आज भोपाल से मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम इंदौर पहुंची कनाडिया रोड चौराहे से लेकर एयरपोर्ट तक टीम सर्वे किया इस दौरान अधिकारियों ने मेट्रो ट्रेन हाईकोर्ट से बड़ा गणपति तक अंडर ग्राउंड बनाने की वस्तु स्थति का निरीक्षण किया कनाडिया चौराहे से हाई कोर्ट  और बड़ा गणपति से एयरपोर्ट तक मेट्रो एलिवेटेड बनाई जाएगी इस दौरान निगम आयुक्त आशीष सिंह भी अधिकारियों के साथ मौजूद रहे।

इंदौर में मेट्रो ट्रेन चलाने को लेकर जहां 6 किलोमीटर हेमा टाइम चौराहे से लेकर मुमताज बाग कॉलोनी तक निर्माण कार्य के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी वही इससे आगे ट्रेन का रूट क्या होगा किन स्थानों पर ट्रेन अंडरग्राउंड होगी इन सभी विषयों को लेकर आज मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारी निगमायुक्त आशीष सिंह के साथ दौरे पर निकले अधिकारियों ने बताया कि 6 किलोमीटर निर्माण कार्य जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगा साथ ही हाईकोर्ट से बड़ा गणपति तक मेट्रो ट्रेन अंडर ग्राउंड चलेगी।

दुबे ने बताया कि बंगाली चौराहे पर बनने वाले फ्लावर कॉलेज पर भी जायजा लिया है यहां मेट्रो ऑफ फ्लावर दोनों रहेंगे। दौरे के दौरान अधिकारियों ने सड़क के दोनों और छोड़े गए एम ओ एस का भी मुआइना किया उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मेट्रो कागजों से निकल कर जमीन पर दौड़ेगी।