Loading...
अभी-अभी:

7 दिन में नगरपालिका तोड़ेगी 230 अतिक्रमण, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नगर पालिका प्रशासन में मचा हड़कंप

image

Sep 13, 2019

गिर्राज बौहरे : नगर पालिका ने शहर के सबसे व्यस्ततम इलाका 100 साल पुराने हनुमान बजरिया बाजार में चिन्हित किए गए 230 अतिक्रमण को 7 दिनों में हटाने के लिए हाई कोर्ट को आश्वासन दिया है। नगर पालिका को कार्यवाही करने के बाद अपनी स्टेटस रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करनी होगी।

बता दें कि कोर्ट इस मामले में 23 सितंबर को फिर से सुनवाई करेगा।अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती से नगर पालिका और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है। 11 सितंबर 2019 को हुई सुनवाई में कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए नगर पालिका ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि नगरपालिका 7 दिन के भीतर बजरिया को अतिक्रमण मुक्त करा देगी। इस संबंध में कोर्ट की ओर से कलेक्टर और सीएमओ को तारीखों का आदेश पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए। नगर पालिका ने 230 अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया है और यह अगर अतिक्रमण कारी अपना अवैध कब्जा नहीं हटाते हैं तो उसको नगरपालिका हटा देगी।