Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः नाम ने किया परेशान, नहीं बन रहा कोई काम

image

Jul 31, 2019

दीपिका अग्रवाल- कहते है नाम से काम हो जाता है लेकिन इंदौर के एक युवक का उसके नाम के वजह से काम नहीं हो रहा है। दरअसल इंदौर के एक युवक का नाम राहुल गाँधी है, इसी वजह से न तो कोई टेलीकॉम कम्पनी सिम देती है, न उनका ड्राईविंग लायसेंस बना है। जब भी वो कहीं अपना आईडी देता है तो पूछा जरूर जाता है कि कहीं ये नकली तो नहीं है। इसीलिए युवक अपने नाम राहुल गांधी से परेशान है। यही नहीं, कभी-कभी तो उसे पप्पू भी कहा जाता है।

टेलीकॉम कम्पनिया राहुल को सिम नहीं देती

ये कहानी है इंदौर में रहने वाले इस युवक की, जिसका नाम राहुल और उपनाम गांधी है। राहुल पेशे से कपडा व्यापारी है और अपने उपनाम यानी गाँधी से परेशान है, क्योंकि राहुल गांधी नाम होने के कारण अकसर लोग उसका मजाक उड़ाते हैं। पप्पू कहकर भी बुलाते हैं और राहुल गाँधी के नाम से बने पहचान पत्र को फर्जी करार देते हैं। कंपनी डॉक्यूमेंट पर नाम देखकर ही इनकार कर देती थी। राहुल का कहना है कि उसके पिता बीएसएफ में नौकरी करते थे और वहाँ उनके अधिकारी उन्हें गाँधी कहकर पुकारा करते थे। जिस वजह से उनके पिता ने राहुल का उपनाम गाँधी रख दिया और उसका नाम राहुल गांधी पड़ गया। उसके आधार कार्ड पर भी यही नाम है।  टेलीकॉम कम्पनिया राहुल को सिम नहीं देती हैं। बैंक नाम सुनकर लोन देने से भी इंकार कर देती है। जिससे वे काफी परेशान हो गए। अब राहुल अपने नाम को बदल देना चाहते हैं।