Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः मॉल में छात्रा से छेड़छाड़, छात्रा का आरोप सेक्यूरटी गार्ड ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

image

Jul 31, 2019

अखिलेश जायसवाल- राजधानी के 36 मॉल में एक नर्सिंग की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि मूवी देखने जाने के दौरान सेक्यूरटी गार्ड ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर परिजनों को भेजने और वायरल करने की धमकी दी। मामले की शिकायत थाने में की गई है। महिला थाना प्रभारी प्रतिमा श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। छात्रा के साथ गलत हुआ होगा तो निश्चित तौर पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। अब देखना होगा कि जांच में क्या कुछ सच्चाई सामने आता है।

छात्रा यूनिफार्म ड्रेस में अपने युवक दोस्त के साथ मॉल में मूवी देखने गई थी

दरअसल BSC नर्सिंग सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही छात्रा यूनिफार्म ड्रेस में अपने युवक दोस्त के साथ 36 सिटी सेंटर मॉल में सोमवार दोपहर मूवी देखने गई थी। मॉल के मूवी थेयटर सिक्योरिटी इंजार्ज ने छात्रा से छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हुए उसका और उसके दोस्त का वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर, पांच हजार रुपए पैसे भी ले लिए और जबरदस्ती मोबाइल छीनकर उसका नंबर भी ले लिया। परिजनों का भी आरोप है कि गार्ड का कहना था कि छात्रा को जब मैं बुलाऊंगा आना पड़ेगा। गार्ड ने आरोप लगाया है कि छात्रा अपने दोस्त के साथ बैठकर अश्लील हरकत कर रही थी, जिस पर उन्हें रोका। इसी वजह से ऐसा आरोप लगाया जा रहा है। मामले में दोनों ओर से थाने में शिकायत की गई है।